कोरबा
112 की टीम ने आज फिर किया उत्कृष्ट कार्य, जरूरतमंद को समय पर सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल
विनोद शुकला कि रिपोर्ट जिला कोरबा कोरबा रिंग रोड रिस्दा चौक थाना क्षेत्र बाल्को नगर जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ERV स्टॉप आरक्षण 667 सेतराम कंवर चालक। सत्येंद्र सिंह गेंदले c4 से सूचना मिला की एक व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी की आवश्यकता है हमारे द्वारा तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना घटनास्थल पहुंचने पर पता चला कि एक व्यक्ति करंट से चिपक गया था जो बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है जिसे रोड किनारे दुकानदार की मदद से गाड़ी में बैठा कर जिला चिकित्सालय इलाज के लिए सुरक्षित पहुंचाएं ।