जशपुर

कलयुगी माँ ने की अपने स्वयं के बच्चे की हत्या , पनचक्की के पास अपने बच्चे का मुंह नाक को गमछे से दबा कर मारा था, सनसनीखेज खुलासा, सिटी कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुकेश अग्रवाल,हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 07-09-2020 को आरोपिया श्रीमती सुधा कुजूर, निवासी जबला, थाना जशपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने बच्चे रोहित राम उम्र 08 माह को लेकर अपने मायके जकबा जाने पैदल निकली थी, तो सारुडीह पनचक्की के पास 10. 00 बजे दिन बच्चे के द्वारा मल मूत्र त्याग कर देने पर पनचक्की नाला में धोने के लिए गई थी जहां बच्चा हाथ से छूटकर पानी में बह गया और डूब कर उसकी मृत्यु हो गई, रिपोर्ट पर थाना जशपुर में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कर शव का पीएम कराया गया था डॉक्टर के द्वारा मृतक बालक रोनित राम की मौत सिर में आई चोट के कारण होना तथा पानी में डूबने से पहले ही मौत हो जाना बताये एवं बच्चे को किसी ठोस सतह से पटकने से सिर में फैक्चर की संभावना व्यक्त किये,जिस पर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मृतक बालक की मां श्रीमती सुधा कुजूर पति रविंद्र कुजूर उम्र 20 वर्ष साकिन जबला जिला थाना जशपुर के विरुद्ध अपने बच्चे की हत्या करना पाए जाने से आरोपिया के विरुद्ध थाना जशपुर में अपराध क्रमांक 195 / 2020 धारा 302 201 भादवि कायम कर विवेचना दौरान आरोपिया को हिरासत में लेकर कथन लिया गया जो कि स्वीकार की कि 1 दिन पूर्व घर में सास ससुर से विवाद होने व परिवार से अलग रहने की बात को लेकर झगड़ा हुआ जिस पर गुस्से में आकर अपने बच्चे रोनित राम को घर में पटक दी थी जिससे सिर में चोट आया था जो दूसरे दिन विवाद के कारण अपने मायके पैदल जाते समय सारुडीह, पनचक्की के पास अपने बच्चे का मुंह नाक को गमछे से दबा दी, जिससे सांस रुक गया, तब बच्चे को पानी में फेंक कर अपने मायके चली गई जिस पर आरोपी को दिनांक 28-09- 2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने एवं उक्त आरोपिया को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे,asi जोशिक कुर्रे, हीरा लाल बाघव,
प्रधान आरक्षक मनोज सिंह,कृपा सिंधु तिग्गा एवं आरक्षक शोभनाथ सिंह के, पवन कुमार पैंकरा, रामबरन साय,महिला आरक्षक अल्पना खेस आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button