अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन समाप्त , कल से सभी दुकाने शाम 7 बजे तक एवं होटल व रेस्टोरेंट रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे
अंबिकापुर/ नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए विगत 21 सितंबर को रात 9 से 28 सितंबर रात रात 12 तक लॉकडाउन लगाया गया था लॉक डाउन की अवधि समाप्त होने पर 29 सितंबर से सभी दुकानें कार्यालय आदि पूर्व की तरह संचालित होंगी। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंश का पालन एवं मास्क लगाने और सेनिटाईजर का उपयोग करने कहा गया है। अंबिकापुर की सभी दुकानें शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे पूर्व की तरह मंगलवार को व्यवसायिक संस्थाएं बंद रहेंगी किंतु 29 सितंबर को नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानें खुलेंगी।
नगर निगम क्षेत्र में घोषित सम्पूर्ण कंटेनमेंट जोन को 29 सितम्बर से शिथिल कर दिया गया है। निगम के समूर्ण क्षेत्र के सभी कार्यालय पूर्ववत संचालित रहेंगे। सभी दुकाने रात्रि 7 बजे तक तथा होटल, रेस्टोरेंट एवं चौपाटी रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर आज राजमोहनी देवी भवन में आयोजित जिला प्रशासन एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बैठक में यह निर्णय लिया गया।
नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 29 सितम्बर से नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी दुकाने एवं कार्यालय पूर्ववत संचालित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर मंगलवार को छोड़कर प्रत्येक मंगलवार को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनिटाइजर का पालन करना होगा। नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को दो बार समझाईस दी जाएगी।तीसरी बार उल्लंघन करने पर दुकान सील करने तथा चौथी बार उल्लंघन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा 21 सितम्बर रात्रि 9 बजे से 28 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक नगर निगम क्षेत्र अम्बिकापुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।