आईपीएल क्रिकेट मैच में हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाते तीन आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से तीन लाख नगद, मोबाइल फोन ,टीवी रिसीवर , 50 लाख का सट्टा पट्टी जप्त.. देखें वीडियो
अमित श्रीवास्तव, हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर / रेंज मुख्यालय अंबिकापुर सहित पूरे प्रदेश में आई पी एल 2020 के क्रिकेट मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने की सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी व पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा द्वारा जिला सरगुजा पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके लिए जिले के कप्तान द्वारा पृथक से टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चंदेल व नगर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र राय पैकरा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएसपी लोकेश बंसल उपनिरीक्षक नारंग व तत्कालीन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलक्ष्मीराम थाना कोतवाली व साइबर सेल व थाना स्टाफ के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाई वालों पर लगातार नजर रखने के लिए मुखबीर तैनात किए गए थे इसी क्रम में 27 सितंबर को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मायापुर निवासी गिरधारी साहू के मकान में संयुक्त टीम द्वारा युवा आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलते खिलाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹300000 नगद, एलईडी टीवी ,रिसीवर ,आईपीएल का 50 लाख का सट्टा पट्टी , जप्त किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अंबिकापुर का बड़ा सट्टा किंग रवी गर्ग के माध्यम से सट्टा खेलना बताया गया जिस का संचालन सक्ति जांजगीर चांपा से होना पाया गया मुख्य आरोपी रवी गर्ग फरार है आरोपी रवि गर्ग अपने एक साथी के साथ मिलकर सट्टापट्टी व पैसे का हिसाब व खिलाड़ियों से लेनदेन पाया गया फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है एवं शक्ति में बैठकर संचालन कर रहे हैं सटोरियों का पता करने के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई है , फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है एवं शक्ति में बैठकर संचालन कर रहे सटोरियों का पता लगाने के लिए पृथक टीम रवाना की गई है कार्यवाही में उपनिरीक्षक रूपेश नारंग उप निरीक्षक आलक्ष्मी राम सहायक उपनिरीक्षक धनंजय पाठक सरफराज फिरदौसी प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता राकेश सिंह आरक्षक मनीष सिंह सतेंद्र दुबे कुंदन संजू चौबे रविंद्र उपाध्याय अभय चौबे आनंद गुप्ता जितेंद्र मिश्रा विमल महिला आरक्षक फिलोमीना पन्ना , पक्रसिया तिर्की शामिल थे ।