मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश, बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें व शराब बरामद.. देखें वीडियो
दीपक कश्यप,हिंंद शिखर समाचार अम्बिकापुर- गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र इलाके के सुभाषनगर ने मिलावटी शराब के गोरखधंधे का उजागर हुआ है पुलिस ने मकान मालिक सहित कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सुभाष नगर निवासी गौतम मंडल अपने किराएदार सेल्समैन अभिषेक सिंह के साथ मिलकर मिलावटी शराब का कारोबार कर रहा है यह गोरखधंधा पिछले कई महीनों से चल रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात गौतम मंडल के घर पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में शराब और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई है करीब 27 लीटर शराब जप्त किया गया है जिसकी कीमत ₹20 हजार रुपए बताई गई है बताया जा रहा है कि सस्ते शराब को खरीद कर मांगे शराब की बोतलों में उन्हें मिलाकर होम डिलीवरी के माध्यम से बेचा जाता था जो लॉकडाउन का फायदा उठाकर सस्ते दर की शराब को ओके दामों पर बिक्री कर चुके हैं मौके से कई बोरियो में खाली शराब की बोतले की गई जप्त, पानी बोतल में मिली करीब 25 लीटर शराब, जब कर लिया गया है वहीं इस पूरे मामले में आबकारी विभाग की भूमिका भी नजर आ रही है अब तक आबकारी विभाग का कोई भी आला अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल नहीं हुए हैं पुलिस की कार्रवाई जारी है पूछताछ की जा रही है।
किराए के मकान में अंग्रेजी शराब मिलावटी का कारोबार बीते कई दिनों से चला था जिसकी सूचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस ने आज सुभाष नगर में कार्रवाई करते हुए सेल्समेन सहित किराएदार को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से 27 लीटर शराब बरामद किया गया है।