यूरिया खाद बिक्री सहित अन्य आरोप के बाद समिति प्रबंधक हटाए गए
दीपक कश्यप हिंद-शिखर समाचार अंबिकापुर- सरगुजा जिले के लखनपुर आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चांदो में समिति प्रबंधक द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जाने का मामला सामने आया है इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर से शिकायत की गई थी इसके बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई जिसके मद्देनजर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पति शैलेंद्र प्रताप सिंह मामले की जानकारी लेने आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चांदो पहुंचे जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे और अपनी समस्याओं को बताएं। शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि धान खरीदी केंद्रों चांदो में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है धान खरीदी , यूरिया खाद बिक्री, या किसानों को ऋण देने का मामला हो सभी मामले में किसानों के साथ समिति प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी किया गया है ग्रामीणों ने मांग की थी कि समिति प्रबंधक को हटाने की जिस पर बताया गया कि समिति प्रबंधक को हटा दिया गया है उन्होंने बताया कि अगर सही तरीके से समिति प्रबंधक के खिलाफ जांच की जाए तो बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है। आपको बता दें समिति प्रबंधक पिछले कई सालों से यहां पदस्थ है और भोले भाले ग्रामीणों का शोषण कर उन्हें ठगने का काम किया जा रहा है।
शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य पति, क्षेत्र क्रमांक 4