लॉकडाउन के पहले दिन अंबिकापुर में 62 कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में 78 संक्रमित मरीज .. 32 वर्षीय युवक की मौत
अंबिकापुर- लॉकडाउन के पहले दिन मंगलवार को जिला सर्विलेंस अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में 62 करोना पॉजिटिव मरीज सहित सरगुजा जिले में 78 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है इसके अलावा एक 32 वर्षीय युवक की मौत हुई है मृतक युवक कोरिया जिले का बताया जा रहा है उसकी तबीयत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था युवक को 4 दिनो से बेहोश था, बेहोशी की हालत में ही उसकी मौत हो गई । आज उदयपुर 7, धौरपुर 1, सीतापुर 1, बतौली 5, फुंदुर डिहारी 1, सेंट्रल जेल 1, भौफौली 2, ब्रहम रोड 1, बाबू पारा 1, सुभाष नगर 7, गांधीनगर 1, जोड़ा तालाब 1, घूट्रा पारा 1, केशवपुर 2, केशवपुर 2, नमना कला पावर हाउस 3, महिला थाना 2, गोधनपुर 2, केदारपुर 1, नवापारा 1, गांधीनगर मुक्तिधाम के समीप 1, अंबिकापुर4, प्रतापपुर नाका 1, जिला अस्पताल के सामने 1, महाराजा होटल के सामने 1, मेरीन ड्राइव 1, केना बांध 1, गंगापुर 1, सत्ती पारा 5, दत्ता कॉलोनी 1, नामनाकला 1, पुलिस लाइन 1, अग्रसेन चौक 1, संकल्प हॉस्पिटल 3, मेडिकल कॉलेज 5, दर्री पारा 2, मोमिन पारा 1, प्रतापपुर रोड 1, बटालियान 62- 1 जयस्तंभ चौक 1, संगम चौक 1, सरगवा 1, महामाया रोड 1 में करोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।