लॉक डाउन का पहला दिन घरों में कैद हुए लोग, दुकानों पर लटक रहा ताला , जगह-जगह पुलिसकर्मियों का पहरा, हो रही निगरानी

अंबिकापुर – अंबिकापुर में लॉकडाउन का असर दिख रहा है। एक और जहां गलियां सूनी हैं वहीं सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है दुकानों पर ताला लटक रहा। लोग घरों में कैद हैं। चौक-चौराहों पर पुलिस का पहरा है। बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोग पुलिस के निशाने पर हैं।
कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 21 सितंबर रात 9 बजे से 29 सितंबर रात 12 बजे तक लॉकडाउन लगाया है कंटेनमेंट जोन घोषित होने के कारण यह लॉकडाउन पहले से कहीं ज्यादा सख्त है, अंबिकापुर के लोग इसका पालन भी कर रहे हैं लोग घरों में कैद है। हालांकि कुछ घुमक्कड़ यदा-कदा सड़कों पर दिखाई दे रहे। लेकिन उन्हें पुलिस कर्मी समझाइश देकर वापस भेज रहे हैंं । ज्ञात हो कि अंबिकापुर में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती तादाद ने प्रशासन के साथ ही आमजन को चिंंता में डाल दिया है।
सोशल मीडिया पर बीत रहा समय
लॉकडाउन से घरों में रहने को विवश लोगों को समय काटने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि बुजुर्ग लोगों का सहारा टीवी बना हुआ है अपनी पसंदीदा धारावाहिक देखने के अलावा वे देशभर की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए समाचार भी देख रहे हैं। वहीं युवाओं का समय सोशल मीडिया पर बीत रहा है।