एनएसयूआई ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा मे सर्वर जाम सहित अन्य कठिनाइयों को लेकर कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा
अम्बिकापुर/ एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की ऑनलाइन के माध्यम से हो रहे वार्षिक परीक्षा में छात्रों की से अवगत कराया गया जिसमे छात्रों को मुख्य रूप से 5 मांगे है जिसको कार्यकर्ताओ ने कुलसचिव को अवगत कराया जैसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट में एक साथ हजारो की संख्या में लाग इन करते है तो सर्वर जाम होने की स्थिति निर्मित हो रही है कभी कभी साइट नही खुल रहा अतः दो सर्वर की व्यवस्था हो ताकि जो लोड है वो कम हो सके और वेबसाइट सही से चल पाए, सर्वर डाउन होने की स्थिति में उत्तरपुस्तिका अपलोड करने की सीमा बढ़ाई जावे ताकि ग्रामीण छेत्रो में जहाँ नेटवर्क की समस्या है वो छात्र अपना उत्तरपुस्तिका जमा कर सके ओर पीडीफ की जगह अन्य फॉरमेट के माध्यम से भी उत्तरपुस्तिका अपलोड किया जा सके ।विश्वविद्यालय में छात्र सहायता केंद्र की तत्काल शुरू किया जाए जिससे छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सके,पुनर्मूलायकन, पुनर्गणना के रुके रिजल्ट घोषित करे तथा नियमित छात्र जिन्हें प्रमोशन मिला उनके भी रिजल्ट जल्द उपलब्ध कराया जाए ताकि छात्र अगली कक्षा में प्रवेश ले सके।ज्ञापन सौंपने वाले में जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल,गौतम, आकाश, देवेंद्र आदि कार्यकता उपस्थित हुए