अंबिकापुर में 43 कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में 53 मरीज
अंबिकापुर- सरगुजा जिले में में लगातार बढ़ते कोरोना के बीच गुरुवार को 53 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं इन मरीजों में 43 अंबिकापुर के है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर 6, मैनपाट 1, सुभाष नगर 3, गोधनपुर 3, आदर्श नगर 1, वार्ड क्रमांक 15- 1, वार्ड क्रमांक 22- 1, वार्ड क्रमांक 7- 2, वार्ड क्रमांक 21- 1, जोड़ा पीपल 2, चोपड़ा पारा 3, दरिमा 1, महामाया पारा 1, अंबिकापुर 3, नमनाकला 3, आरटीओ ऑफिस 1, महात्मा गांधी वार्ड 1, प्रतापपुर नाका 1, बाबू पारा 4, गांधीनगर 1, प्रतापपुर रोड 1, किसान राइस मिल 1, भगवानपुर 1, उदयपुर 2, बतौली 3, रावत रेजीडेंसी 1, मेडिकल कॉलेज 1, बौरी पारा 1, महुआ पारा 1, अग्रसेन चौक 1 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वर्तमान में कोरोना वायरस से एक्टिव मरीजों की संख्या 605 है तथा आज कोरोना वायरस से ठीक होकर 48 व्यक्ति अपने घर वापस गए।