रक्षक बने भक्षक..छत्तीसगढ़ के शिमला में ग्रामीणों का आरोप वन विभाग के अधिकारी खुद कटवा रहे हैं जंगल..देखें वीडियो

मैनपाट – रक्षक ही जब भक्षक बन जाए तो सुरक्षा कैसे होगी ऐसा ही मामला सरगुजा जिले के मैनपाट के जंगलों में हो रहा है जहा जंगलों की रखवाली करने के लिए वन विभाग के आला अधिकारियों को तैनात किया गया है वे जंगलों की अवैध कटाई करने में लगे हुए हैं ऐसा आरोप गांव के ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है । दरअसल सरगुजा जिले के मैनपाट जो हरी-भरी वादियों से घिरा हुआ है जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है यहां के फॉरेस्ट विभाग के आला अधिकारियों पर पेड़ों की अवैध कटाई का आरोप लगाया जा रहा है मैनपाट के नर्मदा पुर पंचायत क्षेत्र के जाने-माने जगह टाइगर पॉइंट से कुछ ही दूर पर स्थित बईगहवा जो घने जंगलों से घिरा हुआ है यहां जोर शोर से पेड़ों की अवैध कटाई जंगलों के बीचो बीच की जा रही है जिसकी भनक किसी को नहीं है जंगलों के बीचो बीच आरा मशीन लगाकर बेधड़क इमारती लकड़ियों की कटाई करने में अधिकारी कर्मचारी मशगूल है इस अवैध कटाई की भनक जब ग्रामीणों को लगी तब वे इसका विरोध करते हुए इस संबंध में जानकारी लेने लगे जिस पर उन्हें वहां से भगा दिया गया। ऐसा माना जा रहा है वन विभाग के अधिकारी 1 तस्करों से मिलकर इमारती लकड़ी को पार कराने में लगे हुए हैं लेकिन लेकिन इसी तरह पेड़ों की अवैध कटाई होती रही तो जंगलों में ठूठ के अलावा कुछ नहीं बचेंगे।
धनेश यादव स्थानीय ग्रामीण