बैंक ऑफ बड़ौदा के 4 अधिकारी समेत 53 कोरोना पॉजिटिव

अंबिकापुर- शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में में शुक्रवार को 53 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमे सीतापुर 1, उदयपुर 1, कांतिप्रकाशपुर 1, घुटरापारा 1, बतौली 4, लक्ष्मणगढ़ 1, बाबुपारा 1, दत्ता कॉलोनी 1, मायापुर 6, चांदनी चौक 3, ब्रहम रोड 2, पटपरिया 1, जेल लाइन 1, अग्रसेन वार्ड 1, जय स्तंभ चौक 4, अंबिकापुर 4, गांधीनगर 1, महादेव गली 1, वसुंधरा विहार 1, होली क्रॉस अस्पताल 2, नमनाकला 2, गोधनपुर 1, रामपुर 1, नवापारा 1, देवीगंज रोड 1, मायापुर पंचदेव मंदिर 1, सत्तीपारा 1, दरिमा 1, सुभाष नगर 1, मिशन चौक 1, बैंक ऑफ बड़ौदा 4 में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।