छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार……आरोपी को छ: दिन तक खाना नहीं मिला, बिही खा-कर दिन गुजारता था
मैनपाट- कमलेशवरपुर थाना प्रभारी द्वारा हत्या के आरोपी को पकड़ न्यायालयीन अभिरक्षा में जेल भेज दिया भेजा गया विदित हो कि विगत 30 अगस्त को अपने ही छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी लक्ष्मण माझी को मैनपाट पुलिस द्वारा काफी खोजबीन तथा आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी पथराई में अपने घर आया है जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल रात्रि करीब 10 बजे आसपास उसके घर में दबिस दे घेराबंदी कर दी इधर आरोपी भागने के फिराक में घर के पीछे ही लगे पुटुस छाड में जा छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने धर दबोचा । आरोपी छ: दिन तक खाना नहीं खाया बिही खा-कर दिन गुजारता था कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह एस आई सहदेव राम वर्मा ,प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, अमित टोप्पो, मकधोयज आदि सक्रिय रहे।