ग्राम चांदो में सड़क किनारे 15 वर्षीय किशोरी के अचेत अवस्था में मिलने के बाद गांव में मचा हड़कंप
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदो में सड़क के किनारे 15 वर्षीय किशोरी उमावती अचेत अवस्था में मिली परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चांदो बाजार पारा निवासी उमावती पिता जगसाय उम्र 15 वर्ष 3 सितम्बर की रात लगभग 9:00 बजे अपने माता-पिता को खाना देकर घर के बाहर निकली थी। 1 घंटे के बाद गांव के ही सड़क के किनारे 15 वर्षिय किशोरी को अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए किशोरी को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने किशोरी के बेहोश होने तथा सर के पीछे गहरी चोट होने के कारण उपचार के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर रिफर किया था। तो वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए रायपुर रिफर किया है। परिजनों से जानकारी मिलने तक किशोरी को अब तक होश नहीं आया है किशोरी के होश आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि किशोरी के साथ आखिरकार हुआ क्या था। फिलहाल गांव सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।