पैरोल पर छूट कर आए 376 के आजीवन कारावास के आरोपी की घर पर मौत…प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत मान रही है पुलिस
उदयपुर:- थाना क्षेत्र के ग्राम पोतका निवासी राजेश महंत पिता घर भरन उम्र लगभग 29 वर्ष विगत 8 दिनों पूर्व केंद्रीय कारागार से पैरोल पर छूटकर 14 दिनों के लिए घर आया हुआ था। मृतक 376 के केश में आजीवन कारावास की सजा केंद्रीय कारागार अम्बिकापुर में काट रहा था। मृतक पांच वर्ष की सजा काट चुका था ।
आज सुबह अपने लड़के के साथ नाई दुकान से बाल कटवा कर घर आने के बाद नहाकर खाट पर लेटा हुआ था । अचानक अपने बेटे से पीने के लिए पानी मांगा, सीने को पकड़कर बैठ गया पानी भी नहीं पी पाया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पति को मृत देखकर पत्नी भी बेहोश हो गई उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर दाखिल कराया गया है। पत्नी की स्थिति अब ठीक बताई जा रही है
घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, आरक्षक सुधीर सिंह, अमित विश्वकर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में परिजनों से एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर भेजा जा रहा है । पुलिस बंदी की मौत प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मान रही है।