अंबिकापुर में फिर कोरोना विस्फोट पिछले 24 घंटे में 75 कोरोना पॉजिटिव… सरगुजा जिले में 84 मरीज कोरोना पॉजिटिव
अंबिकापुर- शहर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में 24 घंटे में 84 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं आज आई रिपोर्ट के अनुसार 33 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इसके अतिरिक्त कल देर रात 51 कोरोना पॉजिटिव पाया गया था आज डिगमा 2, दरिमा 1, प्रतापपुर नाका 1, नामनाकला 3, सागर तालाब 1, महामाया मंदिर के सामने 1, होली क्रॉस अस्पताल 1, भट्टी रोड 1, दर्रिपारा 1, पटपरिया 1, मेंड्रा कला 1, महुआ पारा 1, गंगापुर 1, सीएमएचओ ऑफिस 1, गांधीनगर 1, सत्तीपारा 1, रसूलपुर 1, लूं 6, खुदीपारा 1, पॉलिटेक्निक कॉलेज 3, सीआरपीएफ कैंप मे 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कल देर रात सदर रोड 4, नामनाकला 8, सत्ती पारा 3, शिवधारी कॉलोनी 1, चांदनी चौक 1, बिशुनपुर 1, मोमिनपुरा 1 बरगीडीह 1, गुरुद्वारा स्कूल रोड 1, लक्ष्मीपुर 1, मंगल पांडे वार्ड 1, गोधनपुर 1, सीतापुर 1, खैरवार 1, सदर रोड 1, बतौली 1, कंपनी बाजार 1, चोपड़ा पारा 1, बाबू पारा 2, लखनपुर 5, नवानगर 1, मैनपाट 1, उदयपुर 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 329 है।