अंबिकापुर नगर निगम सामान्य सभा की बैठक रही हंगामेदार …निगम के सत्ताधारी सरकार को विपक्ष ने एक करोड़ के भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर घेरा
अंबिकापुर- नगर निगम सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रही निगम के सत्ताधारी सरकार पर विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर निगम सरकार के घेरा। बुधवार को शहर के राज मोहनी भवन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नगर निगम सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के विकास को लेकर कुल 23 एजेंडों पर चर्चा की गई और विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किया गया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष व पूर्व महापौर प्रबोध मिंज सहित पार्षद आलोक दुबे, मधुसूदन शुक्ला ने निगम की कांग्रेस सरकार को अपने सवालों से घेरते नजर आए। पार्षद आलोक दुबे ने एक करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सामान्य सभा में कहा कि शहर के राज मोहनी भवन सरगुजा सदन श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन आम जनता के हित में ठेकेदार को इस शर्त पर भवन दी गई कि नागरिक शादी पार्टी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे और जिसका निर्धारित शुल्क उन्हें पटाना होगा लेकिन उक्त ठेकेदार के द्वारा अधिक दर पर लोगों को भवन देना बताया। तीनों भवनों के एवज में उक्त ठेकेदार से नगर निगम को कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपए का राजस्व लेना है लेकिन उक्त ठेकेदार से राजस्व नहीं लिया जा रहा है निगम के सत्ताधारी पार्षद सहित महापौर व आयुक्त को ठेकेदार के सहयोग करने का आरोप लगाया गया है जबकि राजस्व शुल्क न पटाते हुए प्रावधान के विपरीत कार्य कर रहा है जबकि ठेकेदार के द्वारा करीब 80 लाख का फर्जी बिल देने का भी आरोप लगाया गया है।
एक करोड़ शादी के भ्रष्टाचार के मामले में महापौर डॉ अजय तिर्की ने यह मानते हुए कहा कि उक्त ठेकेदार के द्वारा राशि अब तक नहीं दी गई है जो नगर निगम अंबिकापुर को राजस्व के रूप में लेना है उन्होंने कहा कि बड़ी राशि होने की आवाज में ठेकेदार के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है उन्होंने कहा कि ठेकेदार के द्वारा करीब 80 लाख रुपए का बिल लगाया गया है क्योंकि ठेकेदार को बिल भुगतान नहीं किया गया है इसलिए या किसी प्रकार से भ्रष्टाचार नहीं है
बहरहाल इस पूरे मामले में विपक्ष ने मांग की है कि ठेकेदार को उक्त बिल के भुगतान करने के पूर्व पार्षदों की एक कमेटी बना ली जाए ताकि ठेकेदार के द्वारा जो बिल लगाया गया है उस की निष्पक्ष जांच हो सके और भ्रष्टाचार होने से रोका जा सके विपक्ष इस पूरे मामले को लेकर आगे अंतिम चरण तक मुद्दे को उठाने की की बात कही है