महिला ने किया जहरीली चीज का सेवन…डॉक्टरों ने अस्पताल में किया मृत घोषित…. 2 किलोमीटर खाट में ढोकर परिजन पहुंचे अस्पताल
उदयपुर:- सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद के दुरस्थ वनांचल गाँव परोगिया मे एक 35 वर्षीय महिला दिलकुवंर पति रति राम अगरिया ने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया था उसके नाक और मुंह से झाग निकल रहा था। महिला का पति जब शाम को 6 बजे घर लौटा तब देखा पत्नी अचेत अवस्था मे घर पर पड़ी हुई थी। घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिलने पर ग्राम पंच ने 108 में फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। बारिश के इस मौसम मे परोगिया गाँव तक 108 वाहन का पहुंच पाना बहुत मुश्किल था अत्यंत सवेदनशील केश होने के कारण 108 के ड्यूटी Emt कृष्णा श्रीवास के द्वारा ग्राम पंच को समझाकर मरीज को जरहाडाँड़ रोड तक लाने के लिए मनाया गया। मरीज के परिजनों ने जंगल के रास्ते महिला को खटिया मे ढोकर 2 किलोमीटर पैदल चलकर जरहाडाँड़ रोड तक लाया गया। परिजनों ने जब महिला को 108 के समीप लाया तब तक उसके नाक और मुंह से सफेद झाग निकल ही रहा था। 108 के ई एम टी कृष्णा श्रीवास ने तुरंत महिला का मुँह व नाक साफ करके पायलट राजू प्रसाद के मदद से प्रारम्भिक उपचार चालू किया गया। उसके बाद उच्च चिकित्सकीय मार्गदर्शन में उपचार करते हुए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
उदयपुर से जरहा डाँड़ रोड में 108 वाहन पहुंच कर करीब बीस मिनट तक मरीजों का इंतजार करती रही तब जाकर खाट में ढोकर मरीज के परिजन उसे लेकर पहुंचे फिर उसे अस्पताल लाया जा सका
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दिल कुंवर अपने पति के साथ ग्राम पूटा उदयपुर में निवास करती थी। मृतिका का मायके ग्राम बासेन में है अपने पिता के घर से एक दिन पहले ग्राम परोगिया पति के साथ गई थी। उसके साथ उसकी छोटी बहन भी गई थी जो उसके पति की दूसरी पत्नी है। बासेन घर मे रहने के दौरान ही पति और मृतिका के बीच झगड़ा भी हुआ था । बड़ी बेटी की मृत्यु से मृतका का पिता परशु राम हतप्रभ है कि कैसे उसकी मौत हो गयी। वह कुछ समझ नही पा रहा है।
महिला को दो तीन दिन पहले सिर में तेज दर्द की भी शिकायत हुई थी इस बात की जानकारी डॉक्टरों को होने पर शव का पहले कोरोना टेस्ट करने के बाद पोस्टमार्टम किया गया।
पोस्टमार्टम करवाकर शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है एंटीजेन टेस्ट में महिला का रिपोर्ट निगेटिव आया है। मौत वास्तव में किन कारणों से हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। डॉक्टर प्रारम्भिक लक्षण के हिसाब से जहर सेवन मान रहे है।