अम्बिकापुर
भारी बारिश से मैनपाट-कापु रोड बाधित

अम्बिकापुर- पिछले 2 दिनों से हो रहे भारी बारिश से मैनपाट कापु रोड बाधित हो गया है बरसात से पूर्व पटकापुर रोड में मैनपाट का पु रोड में नाली निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृति दी गई थी किंतु ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए नाली निर्माण कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया गया था और खुदाई के दौरान निकला मलबा रोड के किनारे पड़ा हुआ था जो कि भारी बारिश में रोड पर फैल गया प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरसलि घाट से मैनपाट के लिए 3 करोड़ 60 लाख की राशि की स्वीकृत शासन ने दी है जिसे ठेकेदार ने नाली बनाने के लिए किनारे को खोद डाला काम नही करने के कारण आज यह स्थिति निर्मित हुई है ठेकेदार पत्थलगांव का है ।