अम्बिकापुर

नहीं थम रहा गाय बैलों में अज्ञात संक्रामक बीमारी का प्रकोप… पशु चिकित्सक भी समझ पाने में नाकाम…पशु पालक परेशान

लखनपुर -क्षेत्र में इन दिनों समझ से परे गाय बैलो में फैलने वाले संक्रामक बीमारी को लेकर पशु पलकों के पेशानी पर चिंता की लकीर ने खींच गई है।इस भयानक बीमारी ने महामारी का शक्ल ले लिया है।गाय बैलों के पूरे शरीर में गुठली सूजन के साथ चकते तपेदिक नाक से पानी का गिरना लंगड़ा कर चलना भोजन पानी का बंद कर देना बीमारी के मूल लक्षण है।जिससे गाय बैलोंकी मौत समय से पहले होने लगा है। नगर लखनपुर सहित जमगला नरकालो टपरकेला लटोरी आसपास के गांवों में इन दिनों संक्रामक बिमारी का खासा प्रभाव नजर आने के साथ ही महामारी का शक्ल अख्तियार करने लगा है। इस संक्रामक बीमारी को समझने में पशु विभाग बेबस है। इस सम्बन्ध में पशु चिकित्सालय के प्रभारी डां. सी के मिश्रा एवं डां सेंगर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह के संक्रामक बीमारी का प्रभाव पूरे छत्तीसगढ़ में बना हुआ है कोरोना की तरह इसका भी कोई उपचार उपलब्ध नहीं है फिलहाल विभाग माकूल एवं कारगर उपचार की खोज में जुटी हुई है। रोकथाम के नजरिए से जो औषधि अपने पास उपलब्ध है उससे बीमार गाय बैल बछड़ों की इलाज की जा रही है। वहरहाल विभाग कुछ भी कहे इलाज के बाद बीमार मवेशियों के सेहत में सुधार नहीं हुआ है बल्कि गाय बैलों की मौत होने लगा है।पशु चिकित्सालय केअधिकारी कर्मचारी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किसी तरह कर रहे हैं। फिलहाल संक्रामक बिमारी का कहर जारी है। मरने वाले जानवरों को दफन करने उपयुक्त स्थल की मांग करते क्षेत्र के पशु पालकों ने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button