अंबिकापुर से सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निरीक्षण पर निकले मंत्री अमरजीत भगत….अधिकारियों को लगाई फटकार, जल्द से जल्द सुधार कार्य करने के निर्देश
अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने आज सीतापुर दौरा के दौरान अंबिकापुर-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अम्बिकापुर से रघुनाथपुर के बीच की सड़क की दशा देखकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जल्द से जल्द रोड सुधार कार्य करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता श्री वी के पटोरिया और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को आवागमन सुगम करने गड्ढों को तत्तकाल भराई कराने कहा।
मंत्री श्री भगत भगत ने लुचकी घाट, चेन्द्रा, रघुनाथपुर, बतौली में सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही तथा यहाँ की अव्यवस्था देखकर बिफर गये और अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मुख्यमार्ग से तत्काल पानी निकालने तथा गढ्ढों में गिट्टी-मिट्टी भरने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री भगत सीतापुर से मंगरैलगढ़ मंदिर दर्शन के लिए गए। वहां पर मंदिर की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। दर्शनार्थियों के लिए पीने का पानी, बैठने के लिए शेड, गाड़ी पार्किंग आदि का इंतजाम करने के निर्देश दिये। सीतापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 8 लाख 20 हजार रुपये की स्वेच्छानुदान राशि का विरतण किया गया।