बारिश में घर गिरने से दबकर पति-पत्नी की मौत ..
उदयपुर:- ग्राम घाटबर्रा में बीती रात बारिश की वजह से मिट्टी के घर के गिर जाने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई है। मृतकों में बोखा राम पिता गेदाराम उम्र लगभग 65 वर्ष, गौरी बाई पति बोखा राम उम्र लगभग 60 वर्ष शामिल है। इनके अतिरिक्त कई बकरियां भी घर गिरने से दबकर मर गई हैं । मृतक दोनों पति पत्नी अलग घर मे निवासरत थे। मृतकों के शव को पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया । घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घाटबर्रा के मझवार पारा में दो लोगों की असमय दर्दनाक मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पहुंच कर शव का पंचनामा कराकर घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
ग्राम पंचायत घाटबर्रा की ओर से सरपंच जयनन्दन सिंह द्वारा मृतक के आश्रितों को श्रद्धांजलि योजना के तहत अंतिम संस्कार हेतु 2 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता प्रदान की गई .