अम्बिकापुर के 21 वर्षीय युवक को आखिर क्यों बांधकर रखा गया है बेड़ियों में ? पढ़ें पूरी खबर…देखें वीडियो
अम्बिकापुर- सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में 21 वर्षीय युवक के पैरों में पिछले कई महीनों बेड़ियां है यह बेड़ियां बांधने वाला कोई और नहीं खुद युवक का परिवार हैं युवक को पिछले कुछ महीनों से परिवार के लोग उसके पैरों में बेड़िया बांध कर छोड़ देते हैं ताकि वह कहीं दूर ना जा सके परिजनों का कहना है कि उसकी बेड़ियां खोलने के बाद वह हैवान बन जाता है और किसी पर भी हमला कर देता है ।
परिजनों ने बताया कि वे युवक के इलाज के लिए जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल तक चक्कर काट चुके हैं लेकिन इलाज नहीं हो सका है. इतना ही नहीं इसके इलाज के लिए परिवार के लोग भूत प्रेत देखने वाले बाबाओं तक के चक्कर काट चुके हैं लेकिन इलाज नहीं हो पा रहा है इसलिए परिवार वालों ने इसके पैरों में बेड़ियां बांधकर छोड़ दिए। परिजनों के मुताबिक करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जब घर बनवा रहा था तब युवक देर शाम अचानक घर लौटा तो भयानक हरकतें करने लगा और घर के सामान को फेंकते हुए लोगों को मारपीट करने लगा जिसे देखकर परिवार के लोग सहम गए । कई दिनों तक इलाज चला लेकिन इसका फायदा नहीं मिला तब परिवार के लोगों ने झाड़-फूंक करने वाले बाबाओं का सहारा लिया लेकिन स्थिति जस की तस है अब परिवार के लोग विष्णु यादव को पैरों में बेड़ियां बांध कर छोड़ देते हैं रात होने पर उसे आसपास से खोज कर लाकर कमरे में बंद कर देते हैं।
विष्णु यादव की इस हालत से पिता सुब्रन यादव काफी परेशान और चिंतित रहते हैं युवक की हालत से उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है अब मजबूरी में परिवार के लोगों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है परिवार को युवक की इलाज की चिंता सता रही है की कब इनका बेटा ठीक होगा।
संतोष यादव, भाई
सुब्रन यादव युवक का पिता