सूरजपुर

बनारस रोड में ट्रक चालक ने एसईसीएल कर्मी बाइक सवार को मारी टक्कर.. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई दर्दनाक मौत.. देखें वीडियो

प्रतापपुर- बनारस रोड मे भैसामुड़ा के पास दोपहर करीब 12 बजे ट्रक चालक ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे एसईसीएल अस्पताल भटगांव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ट्रक ड्राइवर ठोकर मारकर तेज गति से भाग रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर सतीपारा में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश निर्मित हो गया था प्रतिरोधक बैरियर की मांग पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक केवरा जमतीपारा निवासी एसईसीएल कर्मी हरिपाल राजवाड़े 50 वर्ष अपने ग्राम से ग्रामीण बैंक भैसामुंडा मोटरसाइकिल से आ रहा था। इस दौरान ग्राम केवरा अटल चौक के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रक क्रमाक CG 15 AC 5682 ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे उसकी बांया पैर पूरी तरह से टूट गया।गंभीर रूप से घायल हरिपाल राजवाड़े को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।फिलहाल प्रतापपुर पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश.. गतिरोध बैरियर लगाने की मांग

इस दौरान भैसामुंडा स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश निर्मित हो गया था। यहां बैंक में काफी भीड़ तथा वाहनों के तेज गति के कारण आये दिन ऐसी घटना होने की संभावना बनी रहती हैं।स्थानीय लोगो ने शाशन- प्रशासन से गति रोधक बेरियर लगाने की मांग की है मांग पे मामला शांत हुआ। घटना स्थल पे मौजूद कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि डॉ मजीद, प्रहलाद गुप्ता डब्लु, रामधन राजवाड़े, संजीव पांडेय, सूरज नाविक, बीडीसी कमलेश राजवाड़े, अरसद अली, बल्लू खान, एजाज मोहम्मद, कल्लू कसेरा, चंदन कशेरा, पिंटू केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button