कोरोना पॉजिटिव सब्जी विक्रेताओं के प्राइमरी कांटेक्ट मे आए लोग सब्जी लोड पिकप में पहुंचे उदयपुर…पुलिस ने भेजा वापस अम्बिकापुर
उदयपुर:- थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव सब्जी विक्रेताओं के सोमवार को प्राइमरी कांटेक्ट के लोग सब्जी लोड पिक अप में उदयपुर पहुंचे थे अंबिकापुर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा पिकअप क्रमांक UP-64-AT-7497 को रुकवा कर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की गई जिस पर 3 लोग कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कांटेक्ट के पाए गए तब उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता उपसरपंच शेखर सिंह देव नायब तहसीलदार सुभाष शुक्ला को बुलाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया सभी ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को उदयपुर में सब्जी विक्रय का कार्य नहीं करना चाहिए इन्हें वापस भेजना चाहिए जिस पर तत्काल पिकअप में सवार लोगों को पुलिस द्वारा अंबिकापुर की ओर वापस रवाना कर दिया गया।
इस दौरान इन लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंबिकापुर से सब्जी लाने वाले लोगों को कुछ दिन के लिए सब्जी लाकर बेचने से मना किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो।
इस बारे में बात करने पर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि अंबिकापुर में तीन सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके प्राइमरी कांटेक्ट में आये सब्जी व्यापारियों के उदयपुर सब्जी बेचने आने की सूचना पर पिकअप क्रमांक यूपी 64ए टी 7497 को रोककर नामों की जानकारी ली गई जिनमें से पिकप में सवार तीन व्यक्ति प्राइमरी कांटेक्ट में पाए गए सभी को पिकप सहित वापस अम्बिकापुर भेज कर उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गयी है।