गोबर की चोरी….. बेचने के लिए रखे गए 100 किलो गोबर चोरों ने चुराया…थाना में मामला दर्ज
बैकुंठपुर- अभी तक हम रुपए पैसे गहनों की चोरी के बारे में सुनते थे लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां चोरों ने बेचने के लिए संग्रहित किए गए 100 किलो गोबर चुरा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ विकासखंड के ग्राम रोझी के किसान लल्ला राम और सेमलाल के बाडे में गायों का इकट्ठा किया हुआ गोबर रखा था। सुबह के वक्त दोनों की पत्नियां फूलमति और रिचबुधिया अपने- अपने बाडे में जब गोबर जमा करने की जगह पर पहुंचीं तो ढेर नदारत थे। बाद में गोठान समिति में जाकर गोबर चोरी की इस घटना की जानकारी दी गई। गोठान समिति के अध्यक्ष का कहना है कि गोबर चोरी होने की घटना एक तरह की नई समस्या है। इस समस्या को रोकने के लिए चोरों का पकड़ा जाना बहुत जरूरी है। गोबर की चोरी का यह देश का संभवत पहला मामला है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने गोधन नया योजना लागू किया है जिसके तहत किसानों से ₹2 प्रति किलो की दर से गौठान समितियों के माध्यम से गोपालको से गोबर खरीदा जाता है इस गोबर का उपयोग जैविक खाद बनाने एवं अन्य सामानों को बनाने में किया जाता है।