कोरोना संक्रमित मृतको के अंतिम संस्कार के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित.. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जिला प्रशासन की देख-रेख में रिश्तेदारों द्वारा संपन्न कराया जाएगा
अम्बिकापुर- कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा स्वास्थ मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित मृतक के पार्थिव शरीर के सुचारू प्रबंधन एवं अविलंब निपटान कराने हेतु स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार टास्क फोर्स में नायब तहसीलदार किशोर वर्मा को मजिस्ट्रियल ड्यूटी एवं कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, मणिपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, सहित कोतवाली थाना एवं मणिपुर चैकी से एक-एक आरक्षक को अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजो के पार्थिव शरीर को उनके रिश्तेदारों को सुपुर्द करने हेतु जारी निर्देशानुसार मृतक के संबंधी अथवा रिश्तेदारों द्वारा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जिला प्रशासन की देख-रेख में संपन्न कराया जाएगा।