बलरामपुर जिले में पैर पसारता डायरिया..कितने को निगलेगा ? कलेक्टर ने डायरिया रोकने ली मीटिंग…फिर भी ग्रामीण ने तोड़ा दम

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर वाड्रफनगर- वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरना निवासी बासुदेव कुशवाहा उम्र 48 वर्ष उल्टी दस्त से प्रभावित होकर दम तोड़ दिया कुएं के पानी पीने से डायरिया फैलने की वजह सामने आ रही है इस संबंध में स्वास्थ्य अमला का कहना है कि समस्त ग्रामों में ब्लीचिंग एवं बीमारी के रोकथाम हेतु प्रयास किए जा रहे हैं ।
वही वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा ने बताया कि डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हुई है वही अभी भी 4 लोग प्रभावित हैं गांव में स्वास्थ्य केंम्प लगा दिया गया है साथ ही प्रभावितों को हॉस्पिटलाइज कर दिया गया है उनका उपचार चल रहा है इस संबंध में जब उनसे पूछा गया कि क्या कारण है प्रशासन की इतनी व्यवस्था के बावजूद भी ग्रामीणों को मौत के आगोश में जाना पड़ रहा है जो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव है यही कारण है कि कुएं का पानी आज भी ग्रामीणों के द्वारा पिया जाता है जिससे बैक्टीरिया का फैलने का खतरा बढ़ जाता है स्वास्थ्य अमला एवं प्रशासनिक अमला के द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है कि कुएं के पानी को उबालकर व छानकर उपयोग में लाएं ,वही दूसरे पहलू पर गौर करें तो पता चलता है कि ग्रामीण कोरोना संक्रमण के भय से ही हॉस्पिटल के करीब नहीं जाना चाहते हैं जो मौत के आंकड़े को बढ़ाने के लिए ठोस वजह बन रही है।