रायपुर- सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक जवान के ऊपर एक आदिवासी महिला से दुष्कर्म के अलावा दो और से छेडख़ानी का आरोप लगा है। एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सर्व आदिवासी समाज ने आऱोपी जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामला जिला के दोरनापाल थाना क्षेत्र के दुब्बाटोटा गांव का है। सीआरपीएफ कैंप से 200 मीटर की दूरी पर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे जवान ने एक 21 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और गाय चरा रही एक 16 वर्षीय युवती से छेडख़ानी की गई। बुधवार को महिला ने दोरनापाल थाना में एफआईआर कराई। बताया जा रहा है कि जिस दौरान उस पर एफआईआर दर्ज की जा रही थी उसी दौरान वह एक तीसरी महिला को पैसे का प्रलोभन देकर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा था। इन सारी घटनाओं के सामने आने के बाद आदिवासी समाज में काफी गुस्सा है।
मामले में पुलिस की एक टीम महिला डीएसपी के नेतृत्व में सुकमा से दोरनापाल थाने पहुंची। पुलिस ने युवती, उसके परिजनों के साथ ही ग्रामीणों का भी बयान लिया और युवती के मेडिकल टेस्ट के बाद उक्त जवान को गिरफ्तार किया।
क्वारंटाइन नियमों का भी किया उल्लंघन
पुलिस के अनुसार आरोपी जवान कैम्प के पास बने क्वारंटाइन सेंटर में 22 दिनों के लिए क्वारंटीन था। क्वारंटाइन पीरियेड पूरा होने के लिए महज चार ही दिन बचे थे। लेकिन उसने क्वारंटाइन के नियमों का भी उल्लंघन किया। दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि बुधवार को एक महिला से हमें लिखित शिकायत मिली थी कि उसके साथ किसी व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की घटना की गई है जिस पर हमने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की विवेचना किया। जिसके बाद हम आरोपी को पकडऩे में कामयाब हुए हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड के लिए सुकमा भेजा गया।