पिकअप और बाइक मे जबरदस्त भिड़ंत …बाईक चलाना सिख रहे 2 नाबालिग गम्भीर रूप से घायल…मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रिफर
लखनपुर- बाइक चलाना सीख रहे दो नाबालिक पिकअप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो में एक नाबालिक लड़की भी है जानकारी के अनुसार दोनों बालकों के नाम विजय दास उम्र 15 साल पिता भाभू दास, निवासी अंधला, एवं पूनम पिता बीरछा दास उम्र 16 साल निवासी अंध है , विजय दास अपनी बाइक से पूनम को बाइक चलाना सीखा रहा था. तभी उमरोली राजीव भवन के पास अंधे मोड़ पे आ रही अज्ञात पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट मे ले लिया. टक्कर इतना जबरदस्त था की विजय दास के सर मे गंभीर चोट व दाया पैर के फीमर बोन बुरी तरह से टूट गया. वही पूनम के सिर एवं चेहरे मे गंभीर चोटे आयी है. राहगीरों ने तत्काल 108 को कॉल किया, उदयपुर 108 की टीम emt कृष्णा श्रीवास व पायलट बलराम तुरंत केस के लिए रवाना हुए. रास्ते मे रायपुर से ERCP के निर्देशानुसार उचित इलाज करते हुए लखनपुर भर्ती किये. केस के गम्भीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर से जिला अस्पताल अंबिकापुर के लिए रिफर कर दिया गया । जिन्हें 108 से अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय इलाज हेतु दाखिल कराया गया है