शासकीय महाविद्यालय डुमरिया (जरही), द्वारा “कोविड-19 का मानवीय मूल्यों पर प्रभाव” पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
अम्बिकापुर- शासकीय महाविद्यालय डुमरिया (जरही), द्वारा दिनांक 27-07-2020 “कोविड-19 का मानवीय मूल्यों पर प्रभाव” विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष तिवारी के उदघाटन उद्बोधन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वक्ता प्रोफेसर डॉ. महेश शुक्ला ( प्राध्यापक समाजशास्त्र शासकीय टी. आर. एल. एक्सीलेंस महाविद्यालय रीवा म.प्र.) द्वारा कोविड-19 के मानवीय मूल्यों पर प्रभाव के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों पक्षों पर प्रकाश डाला एवं कहा कि इस महामारी ने मानवों के बीच संदेह की स्थिति पैदा कर दी है जिससे लोक व्यवहार में बदलाव देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के दूसरे वक्ता डॉ. आर. एन. शर्मा ( विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा छ. ग.) द्वारा मानवीय मूल्यों पर धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के तीसरे वक्ता डॉ. मुकेश कुमार मालवीय सहायक प्राध्यापक विधि विभाग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी उ. प्र.) द्वारा वर्तमान प्रशासनिक, सामाजिक व्यवस्था एवं मानवीय मूल्यों की यथास्थिति का वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका श्रीमती अर्पणा एक्का ( सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र) एवं धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजक रोहित रस्तोगी (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य) द्वारा किया गया।