बलरामपुर

15 वर्षीय छात्र एनीकट पार करने के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से बहा…गोताखोरो की टीम पहुंची ..ढूंढने के प्रयास हुए तेज…रामानुजगंज नगर पंचायत के वार्ड 10 का निवासी है छात्र

बलरामपुर रामानुजगंज (नरेन्द्र मिश्रा) रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 10 निवासी गोविंदा गुप्ता पिता स्वर्गीय विनोद गुप्ता उम्र 15 वर्ष शनिवार के दोपहर 1:30 बजे के लगभग एनीकट पार हो रहा था इसी दौरान पैर फिसलने से गोविंदा बह गया जिसका अब तक कोई अता पता नहीं चल सका है इधर जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल जब एनीकट के ऊपर से पानी बहुत ही कम जा रहा था इसी दौरान गोविंदा एनीकट अपने दोस्त के साथ पार कर रहा था परंतु अचानक पानी का धार तेज हुआ व गोविंदा का पैर फिसल गया जिससे वह बहने लगा जिसके बाद उसके दोस्तों ने पुल तक उसे ढूंढने की कोशिश की परंतु नहीं मिलने के बाद सब अपने अपने घर चले गए। जब कल शाम को दोस्तों ने गोविंदा के एनीकट से बहने की बात परिजनों को बताई जिसके बाद गोविंदा के परिजनों के द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गई।

गोविंदा के दोस्त एवं परिजन रात 12:30 बजे तक गोविंदा को ढूंढते रहे एवं सुबह 5:00 बजे से ही गोविंदा को ढूंढना शुरू कर दिए थे वही आज सुबह 9:30 बजे के करीब नगर सेना के चार गोताखोर आए परंतु उनकी भी कार्यशैली बहुत ही सुस्त थी। जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने पुलिस से चर्चा कर गोविंदा को ढूंढने में तेजी लाने का आग्रह किया। वही गोविंदा के घर पहुंच परिजनों को भी ढांढस बंधाया।

पुलिस अधीक्षक के नाराजगी के बाद विभाग आया हरकत में

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को जब आज दोपहर 2 बजे के करीब पता चला कि सिर्फ कुछ आरक्षक एवं चार गोताखोर गोविंदा को ढूंढ रहे हैं। तो उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं तत्काल एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम एसडीओपी नितेश गौतम, थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव के साथ गोताखोर की टीम को मौके पर भेजा।एसडीआरएफ अंबिकापुर की टीम भी गोविंदा को ढूंढने के लिए बुलवाई जारी है।

रो रो कर परिजनों का हो रहा है बुरा हाल

गोविंदा के परिजनों को शाम को पता चला कि गोविंदा एनीकट पार करने के दौरान बह गया है जिसके बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे व्याकुलता परिजनों की बढ़ते जा रही है। गोविंदा कार्मेल स्कूल विश्रामपुर में कक्षा सातवीं में पढ़ाई करता है।

शाम को हुई पुष्टि

गोविंदा जब दोपहर 1:30 बजे के करीब एनीकट में बहा था तो तत्काल वहां नहा रही महिला के द्वारा गोविंदा को बहते देखा गया था जिसके बाद तत्काल मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी वहीं पुलिस को सूचना उसी समय कर दी गई थी जिसके बाद शाम तक काफी प्रयास होता रहा कि कौन बहा है जिसका पता गोविंदा के दोस्त जो गोविंदा के साथ आ रहा था उसके बताने के बाद ही गोविंदा के बहने की पुष्टि हो सकी।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि
“गोविंदा को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जा रहा है आवश्यकता पड़ने पर दूसरे जिले से भी गोताखोरों की टीम को बुलाया जाएगा।”

रामचंद्रपुर थाना को भी किया गया अलर्ट-कन्हर नदी रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर होकर भी बहती है ऐसे में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा रामचंद्रपुर थाना को भी अलर्ट जारी कर गोविंदा ढूंढने का निर्देश दिया है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button