कोविड-19 के रोकथाम हेतु एसडीएम के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

बलरामपुर वाड्रफनगर- बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे़ के मार्गदर्शन में वाड्रफनगर नगर पंचायत में एसडीएम विशाल महाराणा के नेतृत्व में एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, नगर पंचायत सीएमओ वी .के ओझा, चौकी प्रभारी रुपेश नारंग के साथ-साथ पुलिस के जवानों ने राजीव गांधी चौक से लेकर पुलिस चौकी तक किया फ्लैग मार्च एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नगर वासियों को लॉकडाउन के नियम को पालन कराने एवं व्यक्तिगत दूरी के साथ-साथ मास्क के उपयोग पर भी जोर डाला गया एसडीएम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय है कि हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों से दूरी बनाए रखना मास्क का उपयोग करना जिससे हम कोरोना के संक्रमण के चैन को रोक सकते हैं इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस चौकी वाड्रफनगर के आरक्षक एवं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों उपस्थित रहे