प्रतिबंध के पहले दिन प्रशासन की सख्ती का दिखा असर…..नागरिकों ने भी की पहल कलेक्टर एवं एसपी ने नगर का भ्रमण कर लिया जायजा
अम्बिकापुर कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में एक सप्ताह के लिए लगाए गए विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध के पहले दिन ही नियमों का पालन कराने आज जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती गई। नगर वासियों ने भी नियमों का पालन काने पहल की जिससे नगर के सभी हिस्से में शांति बनी रही।
कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने नगर के विभिन्न कंटेनमेंट जोन तथा बैरियरों का भ्रमण कर स्जिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। तत्पश्चात कोतवाली थाना में एसपी के साथ बैठकर नगर सीमा के सभी चेक पोस्ट को सक्रिय करने रणनीति बनाई और निगरानी हेतु तत्काल पुलिस बल की तैनाती की गई।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा,सहायक कलेक्टर विश्वदीप, नगरनिगम आयुक्त हरेश मण्डावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नियमो का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी दलों द्वारा 100 प्रकरणों में 23 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई वहीं चोपडापारा में दो दुकान संचालको के द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। कुछ कंटेन्मेंट जोन जहाँ अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत पड़ी वहां तत्काल पुलिस की ड्यूटी लगा कर सख्ती से निगरानी की गई।कलेक्टर श्री झा के निर्देशानुसार सभी 48 वार्डो में नोडल अधिकारी एवं निगरानी दलों की गश्ती जारी रही।इसके साथ ही निगम क्षेत्र की सीमाओं पर स्थित बैरियर बिलासपुर रोड में स्वच्छता चेतना पार्क के पास, बलरामपुर मार्ग में कालीघाट के पास, सूरजपुर रोड़ में रेल्वे स्टेशन के पास तथा खरसिया रोड में दरिमा मोड़ के पास आने-जाने वालों पर सघन निगरानी कर जांच किया गया।