जशपुर
ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर:-बिजली बिल पटाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर/तपकरा:- जिला मुख्याल से 70 किलोमीटर दुर कुनकुरी-लवाकेरा मार्ग पर तपकरा के भंडारडीपा मे भीषण सड़क हादसा हुआ है। मौके पर ही युवक दर्दनाक मौत हो गई है। अज्ञात पिकअप वाहन मोटर सायकल युवक को रौंदकर फरार हो गया। युवक बसंत राम तपकरा थाना क्षेत्र के उपरकछार का रहने वाला है। बताया जा रहा है युवक बसंत तपकरा बिजली बील पटाने के लिये आया था और अपने घर उपरकछार लौट रहा था। मौके पर
तपकरा पुलिस पहुंच गई है।