Corona Breking

ब्रेकिंग: शनिवार को देवीगंज रोड निवासी वकील, डॉक्टर सहित चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

अम्बिकापुर कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच आज फिर शहर में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए इन मरीजों में एक देवीगंज रोड निवासी वकील, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ जूनियर डॉक्टर, फुंदूडिहारी में एक मरीज एवं अम्बिकापुर से लगे ग्राम करजी में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। अम्बिकापुर में पिछले 5 दिनों में 51 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और चिंताजनक बात यह है कि इन मरीजों मैं से अधिकांश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है यह सभी किसी अज्ञात कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

कोरोना को मात देकर आज 1 लौटा घर
कोविड अस्पताल में अब 78 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी
ट्रू नॉट से 30 संदिग्धों का लिया गया सैम्पल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि अम्बिकापुर के गांधीनगर निवासी 43 वर्षीय पुरूष को सैंपल लेने के 15 दिन पश्चात लक्षण रहित होने पर आज डिस्चार्ज किया गया है। 18 जुलाई की स्थिति में सरगुजा जिले के 70, कोरिया जिले के 1 तथा बलरामपुर जिले के 7 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 26 महिला, 43 पुरूष, 7 बालक एवं 2 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 310 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 227 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। 1 मरीज को स्थानांतरित तथा 4 मरीज को रिफर किया गया है। आज 30 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 15 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 5 को उच्च रक्तचाप, 2 को हाइपोथायराडिस्म तथा 4 मरीज को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एक मरीज को मधुमेह तथा एक मरीज को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अर्थराइटिस की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button