जशपुर

ग्रामीण अंचल के होनहार विद्यार्थी का CBSE बोर्ड में शानदार प्रदर्शन

जशपुर – जहां जशपुर जिला तकनीकी शिक्षा, स्वच्छता और कोरोना काल के दौरान सैनिटाइजर और समाज जागरूकता को लेकर प्रदेश के अग्रणी जिलों में खुद को स्थापित कर सका वहीं शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं में पूरे प्रदेश स्तर पर अपने जिले को एक बार पुनः गौरवान्वित करने का अवसर जशपुर ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में जशपुर के एक छोटे से गांव के एक होनहार विद्यार्थी ने सीबीएसई बोर्ड में जशपुर का नाम पूरे प्रदेश व देश के पटल पर अंकित कर दिया।
जिले के बघिमा गांव के आदिवासी होनहार छात्र नितेश कुमार भगत ने CBSE 2020 की बारहवीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बघिमा गांव के साथ साथ जशपुर जिले की मिट्टी को गौरवान्वित किया।इस उपलब्धि पर गांव के साथ समूचे जिले के लोगों ने खुशी प्रगट करते हुए नितेश के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं इसमें 12वीं की परीक्षा परिणाम में बघिमा के नीतेश कुमार भगत ने 94% अंक हासिल किया है जिसमें उन्होंने भौतिक शास्त्र में 98 अंक व रसायन में 97 अंक अर्जित किए हैं। छोटे से गांव बघिमा के आदिवासी परिवार के बालक की उपलब्धि पर गांव गांव में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। गौरतलब है कि नितेश कुमार भगत बघिमा के कालेश्वर राम भगत व निर्मला भगत (शिक्षक) के सुपुत्र हैं।उनकी प्रारंभिक शिक्षा जशपुरंचल स्कूल से होने के बाद माध्यमिक व हाईस्कूल तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी से पूर्ण हुई है।हायर सेकंडरी की पढ़ाई के लिए नितेश भिलाई के प्रतिष्ठित बी एस पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 में प्रवेश लिया।प्रारंभिक स्टार से ही होनहार और पढ़ाई में विशेष रुचि रखने वाले नितेश को सदैव अपने माता-पिता,बड़ी बहन और जीजा से प्रोत्साहन मिलता रहा। नितेश अपने देश की प्रतिष्ठित AIIMS( एम्स) जैसी संस्थानों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर देश,प्रदेश जिले का समाज की सेवा करना चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button