ब्रेकिंग :अम्बिकापुर में फिर मिले चार नए कोरोना मरीज… इन इलाकों के हैं ये मरीज

अम्बिकापुर -अम्बिकापुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है शहर के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार कुछ दिनों से जारी है आज शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मरीजों में शहर के नवापारा निवासी 30 वर्षीय युवक, कंपनी बाजार निवासी 57 वर्षीय व महामाया रोड निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति तथा शहर से लगे एक गांव का 19 वर्षीय युवक शामिल हैं। चिंताजनक बात यह है कि यह सभी संक्रमित मरीज कहीं बाहर आना जाना नहीं किए हैं इनका कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
अब संभागीय कोविड-19 अस्पताल में सरगुजा जिले के 28, कोरिया जिले के 2, बलरामपुर जिले के 1 तथा सूरजपुर जिले के 1 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 11 महिला, 17 पुरूष, 3 बालक एवं 1 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 248 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 214 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। एक मरीज को स्थानांतरित तथा एक मरीज को रिफर किया गया है। आज 50 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है।