जशपुर

विधायक यू डी मिंज की पहल पर निशुल्क बीज वितरण किया गया

कुनकुरी:- किसानो की समृद्धि एवं उन्नति के दिशा में एक सार्थक पहल …दलहन- तिलहन के रकबा को बढ़ाने के उद्देश्य से बीज उपलब्धता पखवाड़ा एवं निःशुल्क बीज वितरण का कार्यक्रम कुनकुरी विधानसभा के पंचायत बेमताटोली,गिनाबहार,ढोड़ीडाँड़ में जनपद अध्यक्षा श्रीमती अंजना मिंज के मार्गदर्शन में तीनो पंचायतों में सम्पन्न करवाया गया,बेमटाटोली सरपंच श्रीमती राजकुमारी लकड़ा उपसरपंच पंकज गुप्ता,सेवादल प्रदेश महासचिव m d इरफान ,सोशल मीडिया प्रभारी नीरज पारीक ,कृषि विस्तार अधिकारी अजय कुमार राय जी वार्डपंच शांता लकड़ा,गिनाबहार से bdc श्री मुक्ति मिंज bdc अखिलेश मिंज,रामकुमार साय ,अजय राय एवम ढोड़ी डाँड़ से समस्त कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी किसानों द्वारा मुख्यमंत्री एवम विधायक माहोदय को इस प्रकार निशुल्क बीज वितरण करवाने के लिये सभी ने उनका आभार माना ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button