केरजु क्वारेनटाईन सेंटर में प्रेमिका से व्यथित हो युवक ने लगाई थी फांसी…..युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव
अम्बिकापुर- सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केरजु के क्वारेन्टाइन सेंटर में आज प्रातः करीब 11:20 बजे प्रदीप केरकेट्टा नाम का 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि केरजु क्वारेटाइन सेंटर में युवक प्रदीप केरकेट्टा के साथ रह रहे एक अन्य युवक के मुताबिक प्रदीप केरकेट्टा का प्रेम प्रसंग किसी युवती से चल रहा था। उक्त युवती से अनबन होने के कारण वह व्यथित था तथा पिछले रात्रि से खाना भी नही खाया था। आज जब भोजन के समय प्रदीप केरकेट्टा का रूममेट साथी प्रातः 11:20 बजे खाना खाने बुलाने गया तो वह फांसी पर लटका हुआ था।
कलेक्टर श्री झा ने बताया कि प्रदीप केरकेट्टा रायपुर के बोरवेल कंपनी में काम करता था। रायपुर से गांव आने पर उसे 2 जुलाई को केरजु के क्वारेन्टाईन सेंटर में रखा गया था।9 जुलाई को कोरोना जाँच हेतु ब्लड सेंपल लिया गया था ।फांसी लगाने के पहले तक उसका रिपोर्ट नही आया था। आज शाम को उसका रिपोर्ट आ गया है जो निगेटिव है।