अम्बिकापुर

अम्बिकापुर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जागा प्रशासन….कोविड संक्रमण को रोकने जोनवार दल गठित….मास्क नहीं लगाने पर होगी कार्यवाही

अम्बिकापुर- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उपायों को सख्ती से लागू करने एवं लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करने के लिए जोनवार 10 दल का गठन किया गया है। संबंधित दल अपने क्षेत्र के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही करेंगे। टीम के सदस्यों को जुर्माना वसूल करने का अधिकार होगा। किसी जगह पर सामूहिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर संबंधित टीम पहुंचकर संक्रमण से बचाव के उपायों के संबंध में आवश्यक जांच करेंगे।
जारी आदेशानुसार जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत गांधीनगर बाजार स्कूल में एम.जी. रोड से अंबेडकर चौक होते हुए गांधी नगर बाजार तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक श् राहुल सिंह, पटवारी श अनसेलम कुजूर, आरक्षक राजेश्वर टोप्पो और होमगार्ड सदाशी राम होंगे। जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत प्रतीक्षा बस स्टैंड में गांधी चौक से रिंग रोड होते हुए बिलासपुर चौक तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक गंगा प्रसाद मिश्रा, पटवारी नीरज वर्मा, आरक्षक सुशांत यादव और होमगार्ड आत्मा राम होंगे। जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत कला केंद्र मैदान में अंबेडकर चौक से गांधी चौक होते हुए घड़ी चौक तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, पटवारी गोपाल सोनी, आरक्षक मिलेंद्र लकड़ा और होमगार्ड देव कुमार होंगे। जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत गुदरी बाजार क्षेत्र घड़ी चौक से संगम चौक होते हुए महामाया चौक तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक संजय शर्मा, पटवारी शोक शुक्ला, आरक्षक विपिनकिशोर टोप्पो और होमगार्ड असीम पन्ना होंगे। जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत ब्रम्ह रोड क्षेत्र संगम चौक से ब्रम्ह रोड होते हुए पुराना बस स्टैण्ड तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ तिवारी, हल्का पटवारी धनेश्वर पैकरा, आरक्षक शिवचन्द चतुर्वेदी और होमगार्ड सूरज प्रसाद होंगे। जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय क्षेत्र अग्रसेन चौक से मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय होते हुए बिलासपुर चौक तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक रामदेव यादव, पटवारी अभयपाल सिंह, आरक्षक गहबर और होमगार्ड पवन कुमार होंगे। जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत सदर रोड क्षेत्र अग्रसेन चौक से सदर रोड जयस्तंभ चौक होते हुए महामाया चौक तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक सरयू पैकरा, पटवारी रमेश कुमार मिश्रा, आरक्षक नवीन प्रभात एक्का और होमगार्ड राजेश्वरी बड़ा होंगे। जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत महामाया रोड, स्कूल रोड क्षेत्र सद्भावना चौक से महामाया चौक से गुरूनानक चौक होते हुए बंगाली चौक तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक नारायण सिंह, पटवारी त्रिभूवन सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता और होमगार्ड भारती गुप्ता होंगे। जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत खरसिया मार्ग क्षेत्र अग्रसेन चौक से खरसिया रोड में दरिमा मोड़ तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक आशीष गुहा, पटवारी आफताब अहमद, आरक्षक रिंकू गुप्ता और होमगार्ड ममता विश्वकर्मा होंगे। जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत चौपाटी, जोड़ा पीपल क्षेत्र गुरूनानक चौक से गुदरी चौक-जोड़ा पीपल होते हुए नवापारा चौक तक चौपाटी सहित एवं आकाशवाणी बाजार तक टीम के सदस्य राजस्व निरीक्षक प्रेमशंकर राम, पटवारी राजनंदन राजवाड़े, आरक्षक असलम अंसारी और होमगार्ड नागेश्वरी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button