दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को वसुधा महिला मंच ने किया सम्मानित…. जरूरतमंदों मेघावी छात्रों को आर्थिक सहयोग भी की जाएगी
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को वसुधा महिला मंच के द्वारा सम्मानित किया गया।स्थानीय नगर निगम के प्रशासनिक भवन में मुख्य अतिथि मेयर डॉ अजय तिर्की ने जिले की उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित कर वसुधा महिला मंच के मेधावी बालक,बालिकाओं के सम्मान अभियान की शुरुआत की।जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी वसुधा मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा।फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आधा दर्जन छात्रों के साथ सम्मान का यह सिलसिला शुरू किया गया है।नगर निगम प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेयर डॉ तिर्की ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवें स्थान पर रही विवेकानंद विद्या निकेतन की छात्रा उमेश्वरी राजवाड़े,जिले में दूसरे स्थान पर रही विक्टोरिया पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा दीक्षित,अंबिका मिशन की प्रतिमा बखला,विक्टोरिया पब्लिक स्कूल की वैशाली कश्यप, शासकीय कन्या शाला करजी की प्रतिमा सिंह, विवेकानंद विद्या निकेतन की पूजा कंसारी को स्मृति चिन्ह व अन्य सामग्री लेकर सम्मानित किया।वसुधा मंच की संयोजिका वंदना दत्ता ने सभी उत्कृष्ट छात्राओं का परिचय कराया। कार्यक्रम के दौरान मेयर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि आप सभी बच्चे अभिभावकों का नाम रोशन तो कर ही रहे हैं, आप सभी के कारण सरगुजा जिले का भी नाम रोशन हो रहा है। उत्कृष्ट अंक हासिल करने के साथ आप सभी ने जो सपने देखे हैं उसे पूरा करें। सपने तब पूरे होंगे जब आप मन लगाकर आगे भी पढ़ेंगे। जरूरी नहीं कोई आपको डॉक्टर,इंजीनियर बनने को कहे और आप उसी दिशा में जाएं।आप जिस दिशा में जाना चाहते हैं,जहां आपकी रूचि हो उस क्षेत्र को चुने। डॉक्टर, इंजीनियर के साथ आप राज्य प्रशासनिक सेवा व भारतीय प्रशासनिक सेवा में भी जा सकते हैं। मन लगाकर एकाग्र भाव से अध्ययन जारी रखें।आपकी सफलता सुनिश्चित है। मेयर डॉ तिर्की ने कहा बेहतर अंक प्राप्त करने से ही जीवन नहीं चलता। समाज में प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए घर के बड़ों के साथ घर के बाहर बड़े बुजुर्गों का भी सम्मान करना हम न भूले। बड़े बुजुर्गों के सम्मान से ही आपका सम्मान बढ़ेगा। बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान से हमेशा सफल होने का आशीर्वाद मिलता है और उनका आशीर्वाद हमेशा जीवन में काम आता है।उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।वसुधा महिला मंच की इस पहल की सराहना की।मंच की संयोजिका वंदना दत्ता ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि यह गौरव की बात है कि जिले में छात्राओं ने बाजी मारी है।हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही हैं।आप सभी ने जिले का नाम रोशन किया है।खुशी की बात है कि लड़कियां ,लड़कों से आगे निकल रही हैं और हर जगह उनकी मौजूदगी समाज की बेहतरी के लिए अच्छा है।वंदना दत्ता ने बताया कि वसुधा का यह सम्मान कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और जिले के सभी मेरिटोरियस बच्चों को सम्मानित करेंगे।इस दौरान वसुधा की रेखा इंगोले, ज्योति द्विवेदी ,चैती अग्रवाल, अनुभा डबराल, रीता अग्रवाल, हिना परवीन, श्रद्धा खेर पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अख्तर हुसैन सहित अंबिका मिशन की सिस्टर व अभिभावक मौजूद थे।