गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र ध्यान दें… असाइनमेंट जमा करने के निर्देश…..ऐसे होगा अंको का विभाजन… देखे विश्वविद्यालय का निर्देश
अम्बिकापुर- कोरोना के संक्रमण काल में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कुछ दिनों पूर्व विश्वविद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ष के नियमित छात्रों की परीक्षा ना कराने का निर्णय लिया गया था व छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर जाने की बात कही गई थी । अब छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवो को आंतरिक मूल्यांकन के लिए असाइनमेंट लिए जाने का निर्देश दिया है ।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा द्वारा सभी प्राचार्य को पत्र लिखकर स्नातक प्रथम वर्ष के नियमित छात्रों के लिए असाइनमेंट लेने का निर्देश दिया है अपने निर्देश में सरगुजा संभाग के सभी कॉलेजों के प्राचार्य को उप कुलसचिव परीक्षा ने असाइनमेंट के संबंध में आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार
1- प्रति विषय में 5 प्रश्न होंगे उसमें से कोई भी दो प्रश्न हल करने होंगे शब्दों की सीमा नहीं होंगी प्रत्येक विषय में अधिकतम 50 अंकों होगा किसी भी परिस्थिति में विश्वविद्यालय को महाविद्यालय नहीं बुलाया जाएगा व छात्रों को व्हाट्सएप, ईमेल, डाक के माध्यम से असाइनमेंट जमा करना होगा।
2-प्रश्न महाविद्यालय द्वारा दिया जाएगा तथा मूल्यांकन महाविद्यालय के संबंधित शिक्षक द्वारा किया जाएगा।