1 एएसपी, 2 डीएसपी और 5 निरीक्षकों सहित 21 जवान और अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू में प्रतिनियुक्ति पर…देखें सूची
रायपुर – पुलिस के 21 अधिकारियों व जवानों को ईओडब्ल्यू और एसीबी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. 1 एएसपी, 2 डीएसपी और पांच निरीक्षक सहित जवान और अधिकारी ईओडब्ल्यू और एसीबी भेजे गए हैं.रायपुर के क्राइम ब्रांच के एडिश्नल एसपी रहे पंकज चंद्रा को गृह विभाग से एसीबी-इओडब्ल्यू में भेजा गया है। एडिश्नल एसपी के अलावे दो डीएसपी अजितेश सिंह और सपन चौधरी, 5 इंस्पेक्टर चुन्नी तिग्गा, विपिन रंगारी, सुशांत बनर्जी, नितिन उपाध्याय, एसएन सिंह भी एसीबी की टीम का हिस्सा होंगेवहीं 2 सब इंस्पेक्टर योगेश कश्यप, असिथ लकड़ा के अलावे 3 ASI हरीराम वर्मा, राजेंद्र पांडेय और त्रिभुवन सिंह को भी एसीबी भेजा गया है। जिन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है, वो प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावे सीआईडी और बटालियन में तैनात थे।