लखनपुर क्षेत्र में फिर मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव
लखनपुर- वैश्विक कोरोना का कहर सतत जारी है कमोवेश कुछ संदेही प्रवासी श्रमिकों में लक्षण पाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में लखनपुर विकासखंड के ग्राम जुनाडीह स्थित आईटीआई क्वारंटाइन सेंटर में 25 स्थानीय श्रमिक ठहराए गए थे 2 जुलाई को स्वास्थ्य अमला के द्वारा उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए 18 श्रमिकों का आरटीपीसीआर किट से सैंपल लेकर जिला मुख्यालय भेजा गया था 5 जुलाई को रिपोर्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश जौनपुर से आए 2 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए हैं। गौरतलब है कि दोनों स्थानीय श्रमिक 30 जून को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से वापस लखनपुर आए हुए थे जिन्हें आईटीआई भवन में क्वारंटाइन किया गया था। दूसरे प्रांतों से आए 25 स्थानीय श्रमिकों को ग्राम जुनाडीह आईटीआई क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया था अब जबकि रिपोर्ट आने के बाद 2 श्रमिकों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खौफ का माहौल बना हुआ है। लखनपुर आरबीएसके स्वास्थ्य अमला टीम के द्वारा दोनों संक्रमित युवकों को जिला मुख्यालय ले जाने का प्रावधान किया जा रहा है। आईटीआई क्वॉरेंटाइन सेंटर में 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नगर सहित आसपास गांव में चर्चा गर्म है।