अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरो के साथ हुए मारपीट के आरोपी पर अब तक कार्यवाही नहीं…. विरोध में डॉक्टर करेंगे ओपीडी सेवा बंद
अम्बिकापुर-मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने 2 दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरो के साथ हुए मारपीट और गाली गलौज की घटना के आरोपी पर कठोर कार्यवाही की मांग की है एवं मांग पुरा ना होने की दशा में ओपीडी सेवाओं को बंद करने की धमकी दी है। ज्ञात हो कि 3 जुलाई कि रात में एक युवक ने खुद को एएसपी का साला बताते हुए महिला मेडिकल वार्ड में ड्यूटीरत डॉक्टरों के साथ मारपीट व गाली-गलौज किया था जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
आज डॉक्टरो एवं अन्य चिकित्सा संगठनों ने अम्बिकापुर एसडीएम से मांग की है की 6 जुलाई दोपहर 2:00 बजे तक तक यदि डॉ पुकेश्वर वर्मा, डॉ दीपक चंद्रवंशी के साथ बदतमीजी गाली गलौज और मार पीट करने वाले युवक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद भी कार्यवाही नहीं होती है तो इमरजेंसी सेवाओं को बंद करने पर भी विचार किया जाएगा ।