नव पदस्थ सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा का पहला उदयपुर दौरा थाना व चौकी का किया औचक निरीक्षण
उदयपुर:- नव पदस्थ सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर को सीमा ने उदयपुर थाना एवं चौकी केदमा का औचक निरीक्षण किया ।
पुलिस अधीक्षक ने थाना में पेंडिंग मर्ग व अपराध के निकाल पर जोर देते हुए प्रभारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने थाना का रखरखाव साफ सफाई को देखा तथा चौकी व थाना में मौजूद स्टॉफ से थाना तथा व्यक्तिगत समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उदयपुर थाना के प्रथम तल में बिजली की समस्या सामने आने पर तत्काल इस्टीमेट बनवाकर भेजने को कहा गया। स्टॉफ से गणना में चर्चा के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना तथा इस पर आवश्यक पहल की बात कही गयी।
“परित्राणाय साधूनाम” का अर्थ पूछे जाने पर सही जवाब देने वाले चौकी केदमा के आरक्षक क्रमांक 184 संत कुमार राम को पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा ने नगद राशि से पुरस्कृत किया ।
पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान एस डी ओ पी चचल तिवारी , उदयपुर थाना प्रभारी मनीष धुर्वे, ए एस आई दिलीप दुबे सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।