टीएस सिंह देव की बहन का भोपाल में निधन…नेपाल के राजा शमशेर सिंह राणा से हुई थी शादी
अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बड़ी बहन राजकुमारी मोहिनी सिंह राणा का सोमवार सुबह निधन हो गया है. टीएस सिंह देव ने ट्वीट किया कि
“मेरी बड़ी बहन पिंकी दीदी अनुग्रह, बुद्धिमत्ता और शक्ति का प्रतीक थीं. वो हमेशा सपोर्ट करती थी. आज उनकी कैंसर से मौत हो गई. आपकी यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी। ओम शांति!”
उन्होंने लिखा उनकी बहन मोहिनी कैंसर की बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थी।
मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमारी मोहिनी सिंह राणा का भोपाल स्थित उनके निवास पर निधन हुआ है. कैंसर की वजह से उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले ही उन्हें घर वापस लाया गया था, जहां आज घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली. मोहिनी का विवाह 1975 में नेपाल के राजा शमशेर सिंह राणा से हुई थी.