1 जुलाई 2020 को होगा 2 वर्ष पूरा कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन
रायपुर।लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र के भाषा से यह स्पष्ट हो गया क है कि 1 जुलाई 2020 को प्रदेश के उन तमाम शिक्षा कर्मियों का संविलियन होगा जो 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हैं ।शनिवार को प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में लोक शिक्षण संचालनालय के वित्त नियंत्रक ने इस बात को स्पष्ट किया है और प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से विभागीय बजट की जानकारी मांगते हुए इस बात को स्पष्ट किया है और इसी के आधार पर वेतन भुगतान हेतु व्यय एवं आबंटन की जानकारी भेजने के लिए कहा है वित्त नियंत्रक ने जारी आदेश में लिखा है कि प्रपत्र 1 के कालम नंबर 10 में दिनांक 1 साथ 2020 को शिक्षक पंचायत संवर्ग स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन होंगे उनके 8 माह के संभावित वेतन एवं भत्ते कि आंकड़े लिखा जावे विधानसभा के बजट सत्र में बजट स्पीच की बिंदु 42 अनुसार दिनांक 1 जुलाई 2020 को 2 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत का संविलियन किया जाना है इसलिए 2 वर्ष से अधिक सेवा अवधि वाले सभी शिक्षक पंचायत के वेतन की गणना किया जावे।संचालक लोक शिक्षण इंद्रावती भवन छत्तीसगढ़ अटल नगर नया रायपुर के पत्र क्रमांक/ 89/ बजट/ ब.का./ 33/ 2020- 21 दिनांक 26 जून 2020 में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को बजट पुनरीक्षित 2020- 21 एवं अनुमानित बजट 2021- 22 प्रस्तुत करने के लिए निर्देश जारी किया गया है उक्त निर्देश में शिक्षाकर्मियों के जुलाई 2020 में संविलियन के विषय में स्पष्ट संकेत देते हुए बजट तैयार करने के लिए कहा गया है।