
प्रतापपुर- सूरजपुर जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर से एक बार फिर मजदूरों के भागने की खबर आई है इस बार 7 मजदूरों के कंटेनमेंट जोन से खिड़की तोड़कर भागने का मामला आया है यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी 6 मजदूरो के क्वारंटाइन सेंटर से भागने की खबर थी इस बार 7 पुरुष मजदूर है जो सेंटर से फरार हुई हैं कहीं ना कहीं कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसकी वजह से क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूर फरार हुए हैं जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भैयाथान बंजा में Quarantine सेंटर बनाया गया है जहां कुछ दिन पूर्व एक महिला को कोरोना पॉजिटिव सामने आया था जिसके बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया यहां करीब डेढ़ सौ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रखा गया है इसी दौरान 2 दिन पहले 6 महिलाएं भाग गए थे जिसमें एक महिला ने फांसी लगाने की धमकी भी दी थी वही अपने परिवार वालों को बुलाकर गाड़ी में बैठकर बड़ी आसानी से चल गई इस मामले में भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई अब भैयाथान बंजा में बने कंटेनमेंट जोन से 7 पुरुषों द्वारा खिड़की तोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है रात 3:00 बजे सभी एक कमरे में कट्ठा हुए और खिड़की को तोड़ते हुए वहां से फरार हो गए। मजदूरों के वहां से भागने की खबर से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचकर तमाम आला अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किए हैं।